रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दोसड़का के पास स्थित गिट्टी मौरंग की दुकान में बीती रात चोरो ने धावा बोल कर वहां खड़े ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चंपत हो गए। चोर की काली करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सिंह बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप में बेटी रात चोर ने मौका देख कर वहां खड़े ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चंपत हो गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक जब आज सुबह अपनी शॉप पर आए और ट्रैक्टर ट्राली को लापता देखा तो सीसीटीवी फुटेज खगालनी शुरू की तो एक शख्स ट्रैक्टर की चोरी छिपे ले जाता है दिखाई दिया। फिलहाल पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।