धैर्य शुक्ला
रायबरेली। कोविड़ – 19 योद्धाओं में सकारात्मक विचार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक मोहल्ले के श्रेष्ठ स्वजनों के द्वारा स्वच्छता व सुरक्षा योद्धाओं का अभिनंदन कराने में जुटा है। आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला ने बताया आज समाज के आखिरी छोर के सफाई योद्धाओं का अभिनंदन क्रांतिपूरी वार्ड में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राम बहादुर वर्मा, राकेश भदोरिया, डॉक्टर संजय रस्तोगी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, रमेश जैन, काज्जू भार्गव ,पंकज अग्रवाल, सज्जन गुप्ता, विजय रस्तोगी ,नीरज गुप्ता आदि स्वजनों ने सफाई योद्धाओं को माला व अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जगन्नाथ त्रिपाठी ,विनोद अग्निहोत्री, गोविंद सोनी ,नगर कार्यवाह आलोक उपस्थित रहे।