धैर्य शुक्ला
रायबरेली। मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर एसएस फाउंडेशन व एनजीओ कवच ने संयुक्त रूप से ग्राम पूरे किसनी, अरखा में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। कवच के अध्यक्ष आर.के. सिंह, एसएस फाउंडेशन के प्रबंधक सूरज शुक्ल एटक के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुये लगभग 50 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर आर.के. सिंह ने बताया की कल बहुत महत्वपूर्ण दिन है, जिसे मजदूर दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कवच और एटक इस दिन कोरोना महामारी की मार से प्रभावित क्षेत्रीय परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे।

एसएस फाउंडेशन यानी सारा समय फाउंडेशन के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि कोरोना की जंग में प्रभावित लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए टीम तत्पर हैं। इस मौके पर कवच के सचिव रमाकान्त, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव शिवांग दीप एवं अभय राज, सुनील सिंह,व एसएस फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त,सदस्य संदीप शुक्ल ,सदस्य सत्येंद्र शुक्ल,अभय अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।