अंगद राही
रायबरेली। यूपी के उपमुख्यमंत्री एवं रायबरेली जनपद के प्रभारी दिनेश शर्मा ने दूरभाष के माध्यम से बछरावां विधायक रामनरेश रावत से विधानसभा बछरावां में कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के लिए गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बछरावां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से क्षेत्र वासियों को संदेश दिया कि कोरोना को हराने के लिए सर्वप्रथम सभी को लाकडाउन का पालन करना है। सभी लोग घरों में रहे तभी कोरोना को हराया जा सकता है। कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सभी का सहयोग अपेक्षित है, सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती सकती। कोरोना से बचने के लिए सभी लोग मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए। श्री शर्मा ने कहा कि बछरावां विधानसभा के चिन्हित हॉटस्पॉट वाले इलाकों में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। सभी लोग शासन- प्रशासन का सहयोग करें और जो लोग कोरोना लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धा डॉक्टर,पुलिसकर्मियों ,सफाई कर्मियों, मीडिया कर्मियों का सभी लोग सम्मान करें एवं इस लड़ाई में सहयोग करें। निश्चित तौर पर कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सफलता मिलेगी। देश कोरोना मुक्त होगा ऐसा सिर्फ मेरा ही नही बछरांवा के लोगों का,रायबरेली और संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लोगों का विश्वास है। निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। क्योंकि यहां के सभी लोग एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ मिलकर जंग लड़ रहे हैं और इस महामारी में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं, जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से क्षेत्र की जनता को यह भी बताया कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होगी, इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देशित दिए जा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से हुई इस वार्तालाप के दौरान विधायक रामनरेश रावत के साथ पत्रकार,भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।