raebareli news

देश भक्ति गानों मे जमकर लगे ठुमके जोर शोर के साथ निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

संवाददाता -राहुल रावत लालगंज रायबरेली

  • युवाओं के देश भक्ति नारो से गूंज उठा गाँव व सरेनी क्षेत्र

रायबरेली (सरेनी) अजादी के 75 वे अम्रत महोत्सव के मौके पर देश की आन बान शान के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम प्रधान नीतू सिंह पत्नी कामता सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण पाल सिंह के नेत्रत्व मे गाँव व क्षेत्र के युवाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली यात्रा का शुभारम्भ नीतू सिंह पत्नी कामता सिंह ने भारत माता की जय वन्दे मातरम् के नारों से वहाँ का वातावरण गुंजकाल हो गया यात्रा के दौरान पूरे ग्राम व सरेनी क्षेत्र में लगातार अजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है व तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा अवसर है जो हमें आजादी का एहसास दिलाता है।

ग्राम प्रधान नीतू सिंह पत्नी कामता सिंह ने यह कहा देश की आजादी के लिए अनगिनत नागरिकों ने अपने प्राणो का बलिदान है किया है आज हमारा यह दायित्व बनता है हम उनके द्वारा सौंपी गई विरासत को आगे बढ़ाएं आज एक बार फिर देश गरीबी और भ्रष्टाचार वह समाज में फैली गंदगी से मुक्त कराने की आवश्यकता है आतंकवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जो कि एक गंभीर समस्या है। हम देशवासियों को इन सब मुद्दों से एक साथ लड़ना होगा और देश के लोगों में जिम्मेदारी की भावना बढ़े बस इसी उद्देश्य से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *