Rohingya News: रोहिंग्या मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने, अनुराग ठाकुर का AAP पर पलटवार

दिल्ली में रोहिंग्या प्रवासियों का मामला गंभीर होता जा रहा है. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार आपने-सामने आ चुकी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा, आप सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के लिए तैयार हैं.राष्ट्रीय सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और जैसा कि हमने पहले कहा है, अवैध अप्रवासियों को यहां आश्रय नहीं दिया जाएगा. विदेश मंत्रालय उन्हें उनके देशों में वापस भेजने के लिए बातचीत कर रहा है. आप सरकार पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, CM अरविंद केजरीवाल डिटेंशन सेंटर क्यों नहीं तैयार कर पाए. क्या CM जागेंगे और जवाब देंगे.

सिसोदिया ने शाह से कहा, पता लगाएं किसने रोहिंग्या को फ्लैट में स्थानांतरित करने का फैसला किया?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश देने का आग्रह किया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को राष्ट्रीय राजधानी में फ्लैट में स्थानांतरित करने का निर्णय किसके निर्देश पर लिया गया था. सिसोदिया ने कहा, हमने रोहिंग्या मुस्लिमों को फ्लैट में स्थानांतरित करने का फैसला नहीं लिया. केंद्र ने भी कहा है कि उसने यह निर्णय नहीं किया है. तो फिर यह फैसला किसने किया? उन्होंने मांग की कि जिन्होंने यह फैसला किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *