आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पंचायत सुबेहा में चौधरी अदनान के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने जा रहे हैं ऐसे में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा में आज चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें फूलबरन सेंठ ने सपरिवार सहित तिरंगा यात्रा पर फूलों की वर्षा की,इस तिरंगा यात्रा में हजारों हजार की संख्या में किसानों व व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तिरंगा यात्रा बाबा मियां छावन की दरगाह से हनुमान मंदिर होते हुए सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए तेजी पुरवा, बादल पुरवा, सुबेहा शुकुल बाजार तिराहा से हसनपुर होते हुए राजघाट पुल पर समाप्त हुई.

जिसमें चौधरी अदनान हुसैन ने सभी प्रदेशवासियों व देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व तिरंगा यात्रा में शामिल सभी सम्मानित लोगों को धन्यवाद देते हुए सभी लोगों से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराये जाने की अपील किया इस तिरंगा यात्रा में चौधरी अदनान हुसैन, चौधरी जैद हुसैन, चौधरी हुमायूं हुसैन, व्यापारी नेता उमेश वैश्य,ननकऊ सिंह, भाकियू अरा0 जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी महेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हैदरगढ़ संतोष सिंह, इमरान हाशमी, पंडित राज किशोर मिश्र, पवन मौर्य, पुनीत वैश्य, अखिलेश वैश्य, मौलाना काजिम अली नूरी, रिजवान अली, शराफत अली, कुंवर बहादुर साहू, कमालुद्दीन अंसारी पूर्व डिप्टी कमांडेंट, कुल्लुर सिंह, चौधरी आफाक, मोहम्मद जहीर,शान मोहम्मद, आदि सभी सभासद गण राधेश्याम यादव,संजय रावत,मुकीम, परवेज, इसरार,सल्ले,अज्जू,बंधू,मुन्ना,बजरंगी, व सम्मानित जन मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *