उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बछरावांँ के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Report – lalit Mishra

बछरावां रायबरेली:  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बछरावां इकाई का चुनाव संपन्न कराने के लिए आज शिवगढ़ मार्ग पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं चुनाव पीठासीन अधिकारी विजय बहादुर एडवोकेट के द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर  विजय बहादुर ने कहा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बछरावां कस्बे में बहुत पहले से विद्यमान है और यहां का व्यापारियों का नेतृत्व करने वाला सबसे पहला व्यापारिक संगठन है.

अब तक कितने ही वरिष्ठ लोग इस पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके मौजूदा समय में पूर्व अध्यक्ष सुनील सागर के इस्तीफा दे दिए जाने के बाद जिला नेतृत्व द्वारा बछरावां की इकाई को भंग कर दिया गया था इसके लिए चुनाव संपन्न कराना आवश्यक हो गया है उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी संरक्षक मंडल की है जो इस बात पर पूरी तरह कटिबद्ध है कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो व्यापारियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस चुनाव में प्रतिभाग करें जो भी व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता हो वह निर्धारित तिथि पर अपना पर्चा खरीदकर मतदाता सूची कार्यालय से प्राप्त कर सकता है और चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है.

व्यापारियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतदान एवं मजबूत संगठन के लिए अधिक से अधिक वह लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि व्यापार मंडल अपने आप में मील का पत्थर साबित हो सके इस मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य भूमंडल शुक्ला, सगीर कुरैशी, एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील सागर ,दुर्गेश शुक्ला, मुशीर अहमद खान ,विजय गुप्ता, अंकित शुक्ला, मोहम्मद जिमी, त्रिभुवन यादव, अरुण विश्वकर्मा, धर्मेंद्र तिवारी चंद्र कुमार शिवम यादव अनुज यादव, राजेश विश्वकर्मा, अवधेश अवस्थी, अनुज बाजपेई , शिवांश श्रीवास्तव आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *