टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली।गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी द्वारा कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में निरंतर गरीब और असहाय परिवारों को 15 दिनों की राशन किट वितरित की जा रही है। प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में चिन्हित गरीब परिवारों तक राशन उपलब्ध कराते हुए लगभग अब तक 500 परिवारो तक राशन उपलब्ध कराया जा चुका है । निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम में महराजगंज तहसील परिसर में महराजगंज टाउन एवं पास के गांवो के लगभग 150 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया।जिसमें लोगों को दैनिक जरूरत का सामान आटा,दाल,चावल,तेल, मसाला,नमक,सब्जियां आदि उपलब्ध कराई गई वहीं विद्यालय की उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है की मुझे गरीबो की सेवा का अवसर मिला और मेरा प्रयास यही रहेगा कि जब तक लॉकडाउन खत्म नही होता तब निरन्तर जरूरतमन्द लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाती रहूंगी और लोगो से मेरा विशेष अनुरोध है की कोरोना को हराना है तो सोशल डिस्टेंस जरूर बनाये रखे।गुरुकुल का यह कार्य आगे भी सेवा भाव से निरंतर जारी रहेगा।इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ,सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी विद्यालय के प्रबंधक आरडी मिश्रा प्रधानाचार्या बेबी सिंह अमित पांडे,सुरेंद्र कुमार,पूजा अरोड़ा,वेद प्रकाश,अभिषेक वर्मा आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।