संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी: क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह

प्रेम प्रसंग तथा खनन प्रतिस्पर्धा को लेकर हत्या की वजह की अटकले लगाई जा रही है।

बछरावां रायबरेली — बछरावां विकासखंड की टोंडर पुर ग्राम सभा में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी का काम करने वाले मुकेश पुत्र ताले उम्र लगभग( 30) वर्ष निवासी देवपुरी का थाना क्षेत्र के टोंडर पुर गांव में शव मिलने से हड़कंप मच गया। जब लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों को मुकेश का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की जानकारी होने पर उन्होंने हत्या होने की आशंका जताई है। वहीं उसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण व परिवारी जन बछरावां थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगे और कातिलों को सजा देने की मांग की। सूत्रों के अनुसार मुकेश कुमार उर्फ पिंटू की हत्या खनन प्रतिस्पर्धा या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई। किसी भी अनहोनी को देखते हुए भारी मात्रा में लोगों की एकत्र होने पर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वही इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। फिलहाल मृतक की पत्नी सीमा के बयान पर पूछताछ के लिए एक महिला सहित दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *