लॉकडाउन में भूखों को भोजन कराया
श्रवण कुमार
सरेनी,रायबरेली।सरेनी क्षेत्र के डिघिया गांव की जयगुरुदेव के लोगों द्वारा कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन की वजह से गरीब -बेसहारा ,दिहाड़ी मजदूर,घरों में काम करने वाली औरतें ,मासूम बच्चे जिनके पास भोजन की समस्या आ पड़ी है उन असहाय लोगों के लिए जयगुरुदेव कमेटी द्वारा भोजन कराने का कार्य कर रही है ।जहां से प्रत्येक दिन लगभग 200 पैकेट भोजन विभिन्न माध्यमों से इन असहाय लोगों तक पहुँचाये जा रहें हैं।

जयगुरुदेव कमेटी के व्यवस्थापक बालराम यादव ने बताया कि सभी कमेटी सदस्यों ने इस आपदा की घड़ी में इन असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है।कमेटी के सभी सदस्यों का कहना है कि बाब जयगुरुदेव की कृपा से कोई भी परिवार भूखा न सोने पाए ऐसा हम लोगों का प्रयास है। बालाराम यादव , रामकुमार यादव, विशुनपाल यादव, दीपू, अभिषेक, आशीष, आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहते है।और भोजन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करतें हैं।