शिवगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
लॉकडाउन के दौरान सक्रीय हो गए थे अवैध शराब कारोबारी
अंगद राही / विपिन पाण्डेय
रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर शिवगढ़ क्षेत्र के बोधी खेड़ा,नया पुरवा,रामपुर सहित गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 174 लीटर अवैध शराब बरामद कर 9 लोगों को जेल भेज दिया है। वहीं 5 कुन्तल लहन व कई शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया है। शिवगढ़ पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। विदित हो कि देश में लॉकडाउन के चलते कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बन्द चल रहे हैं। ऐसे में देशी शराब के ठेके एवं अंग्रेजी शराब की वाइन शॉप बंद होने के चलते शराब के आदी देशी कच्ची शराब का सेवन का अपना नशा शांत कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन, एडिशनल एसपी नित्यानंद राय के निर्देश पर जिलेभर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को जहां नया पुरवा ,बोधी खेड़ा सहित गांवों में छापेमारी कर 144 लीटर अवैध शराब बरामद कर 7 अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

वहीं दूसरे दिन बुधवार को थाना क्षेत्र के रामपुर में छापेमारी कर 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत शिवगढ़ पुलिस ने कुल 174 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 5 कुंतल से अधिक लहन एवं शराब की भाटि्यों को नष्ट कर दिया है। शिवगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो जेल भेजे गए अभियुक्त चोरी छुपे अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेच रहे थे। जो लॉकडाउन दौरान देशी शराब के ठेके एवं अंग्रेजी शराब की वाइन शॉप बंद होने के चलते काफी सक्रीय हो गए थे, जो अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर काफी महंगे दामों में बेच रहे थे। सूत्रों से जानकारी मिलते ही शिवगढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि अवैध रूप से शराब बनाने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।