दिलीप मिश्रा
सलोन, रायबरेली। सलोन उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने अवगत कराया है, कि कोविड-19 की समस्या के दृष्टिगत लोगों के भरण-पोषण हेतु 15 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 तक तहसील के समस्त कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त निःशुल्क राशन (चावल) का वितरण किया जायेगा। उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरण में यदि अनियमितता बरती जाती है, तो नामित नोडल अधिकारी का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।और सम्बन्धित कोटेदार के साथ-साथ नोडल अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिला पूर्ति अधिकारी जनपद में पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत निःशुल्क श्रेणी के खाद्यान्न वितरण का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगें और किसी भी प्रकार अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेगे।पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जो वास्तविक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति है। उनके राशनकार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाकर उन्हें निःशुल्क राशन (चावल) वितरित कराना सुनिश्चित करेगें। यदि कोई व्यक्ति, परिवार, समुदाय, कस्बा या कालोनी को होम क्वारंटाइन किया गया है, तो उस तक होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुॅचाया जायेगा।