दिलीप मिश्रा
सलोन,रायबरेली। लॉक डाउन के बाद अवैध शराब कारोबारियों की मिल रही शिकायतो के चलते व शासन की मंशा तथा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर गठित आबकारी की टीम ने सलोन थाना क्षेत्र की पुलिस की मदद से विभिन्न गांव में अभियान के तहत दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामदगी के साथ शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करते हुए तमाम अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इस अभियान में क्षेत्रीय पुलिस सहित विभिन्न तहसील के आबकारी निरीक्षकों व आबकारी सिपाहियों की मौजूदगी रही।
Total Page Visits: 265 - Today Page Visits: 1