औरैया : एआरटीओ के अचानक छापा से स्कूली वाहनों एवं ऑटो चालकों में मचा हड़कम्प 

रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय 

औरैया : अछल्दा सुबह सुबह अचानक एआरटीओ ने कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया जिससे ऑटो चालकों एवं स्कूली वाहनों में हड़कम्प मच गया चैकिंग के दौरान एक ऑटो चालक ऑटो छोड़ भागा जिसे एआरटीओ ने अपनी गाड़ी से टूचिंग कर थाने में जमा कर दिया तथा एक ओवर लोड ऑटो का चालान कर दिया l

एआरटीओ रेहाना बानो ने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे कस्बा के फफूंद रोड़ स्थित आदर्श इण्टर कालेज के पास चैकिंग अभियान चला दिया जिससे ऑटो चालकों में अफरातफरी मच गयी और वह इधर उधर भागने लगे इस दौरान कस्बा के प्राइवेट स्कूल की मैजिक स्कूली बच्चों को साथ लेकर आ रही थी एआरटीओ को देख ड्राईवर ने बच्चों सहित गाड़ी एक गली में डाल दी पीछे से एआरटीओ ने भी अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी लेकिन स्कूली वाहन गली से निकल गया ।

चैकिंग के दौरान एक ऑटो यूपी 75 AT 2282 का चालक ऑटो छोड़ भाग गया जिसे एआरटीओ ने अपनी गाड़ी से टूचिंग करवाकर थाने भिजवा दिया जिसे सीज कर दिया गया है वहीं अटसू की तरफ से आ रहा का ओवर लोड सवारियों तथा कागजात ने दिखा पाने के चलते चालान काट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *