विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने संविधान निर्माता की जयंती पर लोगों में बांटा भोजन
प्रमोद राही
मोहनलालगंज,लखनऊ। देश में चल रहे कोरोना वायरस (COVID-19)महामारी से लॉक डाउन के कारण डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती स्थानीय सपा विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर के कार्यालय बिन्दौआ पर सामाजिक दूरी बनाते हुए पूजा अर्चना कर पुष्पान्जली अर्पित किया गया।
लॉक डाउन के कारण मंगलवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती सपा कार्यालय पर सामाजिक दूरी बनाते हुए मनायी गयी।इस अवसर विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने बताया कि बाबा साहब के दिये गये अधिकारो के कारण ही हम सभी को समानता का अधिकार मिला है। हम सभी को एक साथ मिलकर देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करना है। कोरोना संक्रमण के कारण पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है।तथा सभी को 3 मई तक बढाये गये लॉक डाउन का पालन करते अपने अपने घरों में रहकर इस संक्रमण से लड़ना है। कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने बताया की लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी लोग अपने घर पर रहे और मिलकर कोरोना को देश से भगाया जाय। पूर्व जिला सचिव सपा रमेश राही ,हरिशंकर रावत, संतराम रावत,सन्तोष रावत,अशर्फी लाल,सहित कई दर्जन लोगो ने पुष्पान्जली अर्पित किया।

कई गांवो में बंटा खाना
डॉ भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर द्वारा अपने कार्यालय पर चल रही कम्युनिटी किचन के माध्यम से शिवढ़रा, विश्राम खेडा ,गदियाना, आजाद पुर ,सहित कई गांवो में जरुरतमंदो को पूडी सब्जी का कार्यकर्ताओ द्वारा वितरण किया गया।