प्रमोद राही
लखनऊ।लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के मुंशी खेड़ा गांव से दो युवक रात में बाइक चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है जिसके चलते हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री ने अपने भारत वासियों से अपील की अपने घरों में ही रहना है और विशेष बातों का ध्यान भी रखना है। प्रधानमंत्री ने भारत देश में लॉकडाउन का आदेश किया। जिसके चलते भारत देश में पुलिस रात दिन ड्यूटी कर रही है की कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकल सके।

घर से बाहर वही व्यक्ति निकल सकता है जिसको दवा और राशन लेना हो। दो युवको ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा डाली यह पूरा मामला है।राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर मुंशी खेड़ा गांव में दो युवक बाइक चोरी करके रफूचक्कर हो गए। दिलीप कुमार पाल का कहना है कि बाइक घर के बाहर खड़ी थी जब मैंने घर के बाहर रात 1:30 निकला तो देखा कि बाइक नही है गांव के बगल में एक ट्रांसपोर्ट में कैमरा होने की वजह से उन दो व्यक्तियों को गाड़ी को पैदल ले जाते हुए देखा गया। गाड़ी नंबर UP32 CH8578 है।