श्रवण कुमार
सरेनी,रायबरेली। सरेनी विधानसभा के पूर्व सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजा अजय ने कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपील करते हुए व अपने सुझाव को देते हुए कहा कि वर्तमान समय में लॉकडाउन का प्रसंग कोविड 19 जो एक प्रकार का कोरोना वायरस है जिसके चलते फैली वैश्रिक महामारी को देखते हुए लॉक डाउन का पालन करना और घर से ना निकलना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Total Page Visits: 113 - Today Page Visits: 2