धैर्य शुक्ला
रायबरेली।कोरोना महामारी के चलते देश में घोषित लॉकडाउन से प्रभावित गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए रायबरेली शहर में बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी , विश्व दलित परिषद एवं एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली ने संयुक्त रूप से “पंचशील अन्नदान बैंक” की शुरुआत की है। यह पंचशील अन्नदान बैंक सप्ताह के सातों दिन खुले रहने के साथ ही इस बैंक के वॉलिंटियरों द्वारा जरूरतमंदों के घर राशन पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। पंचशील अन्नदान बैंक समूचे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। जो दिखावा करने से ज्यादा जरूरतमंदों के लिए कुछ करने में विश्वास रखती है। इस बैंक के वालियन्टरों ने ऐसे गरीब बेसहारा,असहाय जरूरतमंदों के घर में ठंडे पड़े चल्हों को जलवाने का काम किया जो पिछले कई दिनों से ठण्डी पड़े थे। ये ऐसे जरूरतमंद परिवार थे जो लंच पैकेट के सहारे अपनी भूख मिटा रहे थे। शनिवार को बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी ,विश्व दलित परिषद एवं एससी / एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बहुजन मूवमेंट वालिंटियर रोहित कुमार चौधरी, राजेश कुमार कुरील के नेतृत्व में शहर के रतापुर, कांशीराम कॉलोनी,गोराबाजार,नया पुरवा,बड़ा घोसियाना,कृष्णा नगर, अमरीशपुरी कॉलोनी व के आस-पास गरीब,असहाय,वृद्ध एवं दिहाड़ी मज़दूरों को अन्नदान देकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। पंचशील अनुदान बैंक में के.सी सोनकर ,अजय कुमार ,सर्वेश कुमार एवं कमलेश कुमार ने अपना अंशदान किया गया। जिनके चलते असल ज़रूरतमन्दों तक राशन सामग्री पहुंच सकी। जिसमें विशेष योगदान में पत्रकार नीलम , शुभम चौधरी, बुद्धप्रिय गौतम, सुनील कमल, रूपेश धीमान, प्रदीप यादव लक्ष्मी चौरसिया सहित लोगों का विशेष योगदान है।