प्रमोद राही
मोहनलालगंज,लखनऊ।शुक्रवार को बाबा जयगुरुदेव संगत ने एसडीएम मोहनलालगंज की अगुवाई में निगोहा के आधा दर्जन गांव में पहुचकर लंच पैकेट का वितरण किया।वहीं एसडीएम ने इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक भी किया।शुक्रवार को बाबा जयगुरुदेव संगत लखनऊ की टीम ने निगोहा टोल प्लाजा, हरिबंशखेडा, मदारीखेड़ा, भौन्दरी, फत्तेखेड़ा, मस्तीपुर, करनपुर, लवल में लंच पैकेट वितरित किया।इस मौके पर एसडीएम मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा भी मौजूद रहीं।वही गांव-गांव पहुची एसडीएम ने लोगो से अपील की इस कोरोना संकट के दौरान आप सभी अपने-अपने घरों के भीतर रहे।बेवजह कहि बाहर न निकले समान लेने के लिये जाना है तो केवल घर का एक सदस्य वो भी पैदल अपने नजदीक की बाजार में जाये।संगत के नागेश्वर द्विवेदी ने बताया की रोजाना उनकी संगत के लोग पांच सौ लोगो तक भोजन पहुचाने का काम कर रहे उनका उद्देश्य है कि इस महामारी में कोई भूखा न रहे।इस मौके पर अभिलाष यादव,ललित शुक्ला,राकेश शुक्ला नरेश मुख्य रूप से मौजूद रहे।