राज्यमंत्री ने मुंशीगंज सई नदी के किनारे पर किया वृक्षारोपण

रायबरेली 26 जुलाई, 2022 : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 25 से 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में ‘‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर/2047’’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में मुंशीगंज शहीद स्मारक पार्क में बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की पूर्ति करने के लिए बिजली क्षमता को देश व प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुचाने के बारे में जानकारी देते हुए बिजली के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इसी दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद रायबरेली की जनता को सुचारु विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने एवं विभागीय व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन हेतु विभाग को 2 वितरण मण्डलों व 7 वितरण खण्डों में विभाजित किया गया है जिसके अन्तर्गत कुल 54 नग 33/11 विद्युत उपकेन्द्रों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रहीं है। विगत वर्ष में लगभग 55000 नये विद्युत संयोजन निर्गत किये गये एवं मार्च 2023 तक 62000 नये विद्युत संयोजन निर्गत कराने का लक्ष्य है। वर्तमान में जनपद रायबरेली में 5,27,000 उपभोक्ताओं को सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आई0पी0डी0एस0 योजना के तहत वर्ष 2016 से 2019 तक 25.35 करोड़ की लागत से 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र आर्चाय द्विवेदी नगर उपकेन्द्र क्षमता 2ग5 एमवीए का निर्माण कराया गया। उपकेन्द्रों को जाड़ने के लिये 33/11 के0वी0 लाईन 1.08 किमी0 ओवर हेड एंव 11.05 किमी0 अंडर ग्राउन्ड 11 के0वी0 18 किमी0 6.05 कि0मी0 अंडर ग्राउंड लाईन के निर्माण का कार्य कराया गया। नयें 64 नग (100 के0बी0ए0 के 49 एंव 250 के0बी0ए0 के 15) परिवर्तको को ऊर्जीकृत किया गया। नंगी 145.95 किमी0 एल0टी0 लाईन को ए0बी0 केबिल में बदल कर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया गया। जनपद रायबरेली में 07 कैपिसिटर बैंक आई0पी0डी0एस0 योजना के अन्तर्गत एंव 11 कैपिसिटर बैंक टर्न की के अन्तर्गत स्थापित किये गये। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत वर्ष 2017 से 2021 तक 51.42 करोड़ की लागत से 33/11 के0वी0 भुएमऊ ताला करहिया कलुआ खेडा, ओसा एंव बरस नयें विद्युत उपकेन्द्र 1ग5 एमवीए एंव भोजपुर में 2ग5 एमवीए का निर्माण कार्य एंव उससे जुडी 33 के0वी0 एंव 11 के0पी0 लाईनों के निर्माण के कार्य कराये गये। 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र हरचंदपुर, भुएमऊ, परशदेपुर एवं सेमरी उपकेन्द्र की क्षमता 5 एमवीए से 10 एमवीए की गई। 33 के0वी0 लाइन का निर्माण कर खीरों को अलग फीडर मौरावां से विद्युत आपूर्ति का कार्य कराया गया। विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिये 02 ग्रामों उर्वदा एवं सरेनी को ऊर्जीकृत किया गया एवं 116 बी0पी0एल0 कनेक्शन निर्गत किये गये। रायबरेली जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 3256 मीटर स्थापित कर नयें संयोजन निर्गत किये गये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सौभाग्य योजना वर्ष 2017 से 2020 तक 128.28 करोड़ की लागत से 6348 मजरों में 132270 नये संयोजन मीटर लगाकर निर्गत किये गये। उपरोक्त संयोजनों को निर्गत करने के लिये विद्युत इन्फास्ट्रक्चर का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार का कार्य किया गया। इसके अन्तर्गत 329.49 सर्किट किमी नई 11 किमी लाइन का निर्माण किया गया। 976.66 सर्किट किमी नई एल0टी0 लाइन के निर्माण का कार्य कराया गया। आवश्यकतानुसार 2824 ( 63 के0वी0ए0 के 57, 25 के0वी0ए0 के 2367 एवं 16 के0वी0ए0 के 400) नग नये वितरण परिवर्तक स्थापित किये गये। विद्युत दुर्घटना कम करने के लिये 221.02 सर्किट किमी नंगी एल0टी0 लाइन को ब्लाकवार ए0बी0 केबिल से बदला गया। बिजनेस प्लान मद में वितरण परिवर्तक की क्षमता वृद्धि हेतु वर्ष 2020-21 में 251.86 लाख रुपये खर्च कर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि एवं जर्जर लाइनों का तार बदला गया। विद्युत नेटवर्क के विस्तार एवं सुदृढीकरण के परिणाम स्वरूप आज हम जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे तहसील मुख्यालय पर 22 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने में कामयाब हो सके है। विगत एक वर्ष से अधिक समय कोविड-19 जैसी विषम परिस्थितियों में भी उ0प्र0 सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को समुचित गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति करने में सफल रही है। उपभोक्ताओं द्वारा भी विद्युत बिलों का भुगतान समय से करना सराहनीय है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में प्रगतिशील योजनाओं द्वारा किसान उदय ऊर्जा दक्ष कृषि पम्प आवंटन योजना के तहत एन0टी0पी0सी0 के सहयोग से जनपद रायबरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में ई0ई0 एस0एल0 के माध्यम से किसानों के निजी नलकूप संयोजनों पर इनर्जी एफिसीयेन्ट पम्प स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में कुल लक्ष्य 1453 के सापेक्ष 1453 पम्प लगाये जा चुके है। एशियन विकास बैंक द्वारा वित पोषित योजना के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में रूपये 28.1 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में एल0टी0 वेयर कंडक्टर को ए0बी0 केबिल से प्रतिस्थापित किये जाने हेतु 11 ब्लाकों के 504 मजरों का चयन किया गया था। जिसमें से फेज-1 के अर्न्तगत 11 ब्लाकों (हरचन्दपुर, संतांव, राही, महराजगंज, शिवगढ, डीह, डलमऊ, दीनशाहगौरा, जगतपुर, ऊँचाहार, खीरों) के 250 मजरों में एल0टी0 वेयर कण्डेक्टर को प्रतिस्थापित कर ए0बी0सी0 कण्डेक्टर लगाने का कार्य किया चुका है एंव फेज-2 के अर्न्तगत कार्य प्रगति पर है। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करनें एवं ए0टी0एण्डसी0 हॉनियों को कम करके 15 प्रतिशत से कम किये जानें हेतु विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रिवैम्प योजना लॉगू की गई है जिसके अन्तर्गत आगामी 05 वर्षों की आवश्यकता के दृष्टिगत 33/11 के0वी0 नयें विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण एंव उनकी क्षमता वृद्धि वर्तमान में जनपद रायबरेली के अर्न्तगत रिवैम्प योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 08 विद्युत उपकेन्द्रों (राजघाट पुरवा पिण्डौर, गंगागंज, मउगर्वी, प्रयागपुर, थुलरई, अम्बारा पश्चिम रायपुर महेरी, के टी0एफ0आर0 निरीक्षण हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित किये जा चुके है। 33/11 के0वी0 लाइनों की अतिभारिता दूर करना/लम्बाई कम करना। नयें वितरण परिवर्तको की स्थापना एंव क्षमता वृद्धि। 33/11 के0वी0 जर्जर कन्डक्टर को बदलना, शहरी आबादी में अंडरग्राउंड केबिल नेटवर्क स्थापित करना आदि जानकारी दी।

इसी दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने मुंशीगंज सई नदी के निकट वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, एडीआईओ इंजेश सिंह सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व एनटीपीसी ऊँचाहार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *