धैर्य शुक्ला
रायबरेली।कांग्रेस कमेटी द्वारा युद्धस्तर पर चलाये जा रहे राहत कार्यों ने गरीब और बेसहारा लोगों की चिंताओं को काफी हद तक कम कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न वार्डों, ब्लॉक और ग्राम सभा में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं, कांग्रेस का संगठन कोरोना नामक महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से मैदान में डटा है, जिला प्रवक्ता महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के राशनकार्ड नहीं है और सरकारी लाभ से वंचित हैं ऐसे गरीब और जरूरत मंदो को सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की इच्छानुसार जनपद का प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में जनता का सहयोग कर रहा है।

शहर और जिले की टीम अपने कामों को बखूबी अंजाम दे रहीं हैं। जहां शहर के विभिन्न वार्डों में राहत सामग्री और खाने के पैकेट का वितरण शहर अध्यक्ष सईदुल हसन की देख रेख मे किया जा रहा है वहीं जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और ग्राम सभा अध्यक्षों से संपर्क कर राहत सामग्री वितरण का कार्य देख रहें हैं, जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी भी इस मूहिम मे सहयोग कर रहे हैं, जिला प्रवक्ता ने बताया कि जनपद की जनता अपनी सांसद सोनिया गांधी जी का इस कठिन समय में मदद के लिए आभार व्यक्त कर दुआएं दे रही है, वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने कुशल प्रबंधन के लिए सांसद प्रतिनिधि श्री के.एल.शर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।