श्रवण कुमार
सरेनी,रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के मल्केगाव में शनिवार बाजार में कुछ इस तरह से बेची जा रही है सब्जियां।शनिवार को अपरान्ह 3 से बाजार में लोगो की भीड लगी रही। प्रसासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही मल्केगाव बाजार में लोगो ने कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को लेकर गम्भीर नही दिखाई दिए। लोगो ने प्रसासन का मजाक बना के रख दिया। हर बुधवार व शनिवार 3 बजे तक लग जाती हैं। जो की प्रसासन को जानकरी भी दी गयी थी। फिर भी प्रशासन अनजान बना बैठा रहा है।
Total Page Visits: 154 - Today Page Visits: 1