टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस covid-19 जैसी एक ख़तरनाक वैश्विक महामारी से गुजर रहा है वहीं देखा जाये तो इसका ज्यादा असर देश की अत्यन्त गरीब और पिछड़े वर्ग जो रोज कमाते रोज खाते है उन्हें झेलना पड़ रहा है। इसी को देखते कोतवाली क्षेत्र के थूलवासा में कौशल विकास की टीम जो हमेशा समाज सेवा के कार्य मे तात्पर्य रहती है। जरूरत मन्दों को महामारी से बचाओ के लिए 250 मास्क वितरण किये। जिसमें कानपुर चांदनी हॉस्पिटल से आये हुए डॉ. इखलास, कौशल विकास प्रबंधक महराजगंज नदीम खान, फर्मासिस्ट अमरेश मौर्या, मन्नान बेग, आशीष कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रकाश मौर्य, रंजीत कुमार मौर्य आदि लोक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Total Page Visits: 144 - Today Page Visits: 1