डलमऊ,रायबरेली। पृथ्वी संरक्षण सेवा संस्थान के द्वारा गुरुवार को डलमऊ कस्बे के विभिन्न वार्डों में गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों के घर पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री की किट वितरण की। कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन की कार्यवाही की गई है जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। लॉक डाउन की वजह से सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद है। जिससे श्रमिकों के साथ-साथ गरीब असहाय व्यक्ति भी भुखमरी की कगार पर है। लोगों को भुखमरी की कगार से बचाने के लिए समाजसेवियों द्वारा भोजन वितरण और खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को प्रधानाध्यापक पृथ्वी संरक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामनिवास वैश्य, कीर्तिमान वैश्य, प्रधानाध्यापक राजेश द्विवेदी, सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी में खाद्य सामग्री वितरण की गई वहीं मोहल्ले के शेरनजातपुर ,चौरासी, खटिकाना, चमरौली टोला सहित हरिजन बस्तियों में लगातार भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस सफल कार्य को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए समाजसेवियों के साथ-साथ पुलिस भी इस नेक कार्य में साथ दे रही है।
गरीब एवं जरूरतमंदों को बांटी गई राहत किट
Total Page Visits: 128 - Today Page Visits: 1