जरूरतमंदों की सेवा करके पेश कर रहे मानवता की मिसाल
अंगद राही
रायबरेली।वैश्विक महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद शहरों में मजदूरी कर रहे लोग जैसे तैसे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। भूख प्यास से तड़प रहे राहगीरों को भोजन मुहैया कराने के लिए बछरावां नगर पंचायत के लोगों ने जनता किचन की शुरुआत करने के बाद पैदल अपने घरों के लिए पलायन कर रहे बछरावां क्षेत्र के आस – पास के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बछरावां नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष शीवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सागर, पत्रकार अधिक चौधरी, पत्रकार सर्वेश मिश्रा रामू, पत्रकार ललित चौधरी , शकील मंसूरी, वीरेंद्र गौतम, पलटू दास ,मनीष गुप्ता ने बीड़ा उठाया है। जिसके लिए सभी ने मिलकर एक वाहन की भी व्यवस्था की है जिससे लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। बछरावां बस स्टाप पर दो बच्चों के साथ आयी शिवगढ़ क्षेत्र की महिला को वाहन से भवानीगढ़ भेजा। क्षेत्र के लोगों से भी निवेदन किया है कि इस संकट के दौर में सभी लोग शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। आपस में शोसल सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। बिना जरुरी काम के घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें। बछरावां नगर पंचायत के लोगों की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है।