दिलीप मिश्रा
सलोन,रायबरेली।विकास खण्ड सलोन के ग्राम सभा सलोन देहात के परशदेपुर रोड स्थित उस्मान खां मस्जिद के समीप नई बस्ती मोहल्ले की नालियां कूड़े के ढेर से पट गयी है। जिसके कारण नाली का गंदा पानी सड़क के खड़ंजे से होकर बहने लगा है। ग्रामीण कुंदन लाल साहू, मु0 इस्लाम, विमल साहू, शंकर लाल, मु0 शमीम, इश्तियाक आदि ने बताया कि ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी कभी भी इस मोहल्ले में नही आता है।ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले में व्याप्त गन्दगी से निजात दिलाने की मांग की है।
Total Page Visits: 180 - Today Page Visits: 1