सौरभ सिंह
लालगंज,रायबरेली।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लगातार अपीलों और निर्देशों के बावजूद लालगंज क्षेत्र में जिम्मेदार खामोश नजर आ रहे हैं । रियलिटी चेक करके देखा जा सकता है कि मार्केट में सैनटाईजर ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है।मास्क भी गायब हैं।शहरों में भीड़भाड़ बटोरने वाली खानपान की दुकानों पर भी तालाबंदी कर दी गई है। लेकिन लालगंज में सब कुछ बेपरवाही से चल रहा है।रायबरेली रोड रेलवे क्रासिंग पर स्थित एक लस्सी खस्ता की दुकान पर मक्खियों की भनभनाहट के बीच मुनाफाखोरी चल रही है। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों का खास खयाल रखने वाले इस जुगाड़ू की दुकान के सैम्पल भरने से डरते हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी जिम्मेदारों की नजर इस दुकान की तरफ नहीं जा रही।
Total Page Visits: 164 - Today Page Visits: 1