डलमऊ,रायबरेली।पूर्ति निरीक्षक कार्यालय डलमऊ में बैठे प्राइवेट कर्मियों द्वारा नए राशन कार्ड और राशन कार्ड से कटे नामों की फीडिंग करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने पर कस्बा वासियों द्वारा पूर्ति निरीक्षक से शिकायत की गई। जिस पर पूर्ति निरीक्षक नें कहा प्राइवेट कर्मचारी है इनको हम वेतन नहीं देते हैं और इनसे काम करवाओगे तो शुल्क देना पड़ेगा। जिससे पूर्ति निरीक्षक के इस प्रकार के जवाब पर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और सरकारी कर्मचारी तैनात होने के बावजूद भी प्राइवेट कर्मियों से सुविधा शुल्क वसूल कराई जाती है।


कस्बे के सुरेश कुमार, मनोज, राम दिनेश, जवाहर आदि के साथ अन्य कस्बा वासियों और ग्रामीणों नें बताया कि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय डलमऊ में सरकारी कर्मचारी तैनात होने के बावजूद भी पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में प्राइवेट कर्मियों से नए राशन कार्ड और राशन कार्ड में कटे हुए नामों की फीडिंग कराई जाती है। जिसके नाम पर मनमाने तरीके से सुविधा शुल्क की वसूली पूर्ति निरीक्षक की मौजूदगी में की जाती है। लोगों की शिकायत के बावजूद भी पूर्ति निरीक्षक अधिकारी द्वारा कार्रवाई के नाम पर कहा गया कि प्राइवेट कर्मियों से फीडिंग कराने पर शुल्क देना पड़ेगा। इन कर्मियों को विभाग द्वारा किसी प्रकार का वेतन नहीं दिया जाता और मेरे द्वारा इनकी तैनाती भी नहीं की गई। सक्षम अधिकारी के इस प्रकार के जबाब से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है, और पीड़ितों द्वारा उच्चाधिकारियों से पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक की नाक के नीचे की जा रही वसूली की जांच कर कार्रवाई की अपील किया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव नें बताया कि यदि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में प्राइवेट कर्मियों द्वारा कार्य करने के बदले सुविधा शुल्क वसूली जा रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी और तैनात सरकारी कर्मचारी द्वारा फीडिंग आदि के काम नि:शुल्क कराए जाएंगे।

