पीड़ित युवती ने रुकवाई युवक की बरीक्षा
मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा लेकिन जब युवक युवती से शादी करने से मना कर दिया और उसकी शादी दूसरी जगह तय हो गई तो पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक की बरीक्षा रूकवाने की गोहार लगाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस नें आरोपी की बरीक्षा को रोकवा कर दोनों पक्षों को थाने ले आयी है।जहां दोनों पक्षों में पंचायत चल रही है। नसीराबाद थानाक्षेत्र के निवासी एक युवती नें गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर सात वर्षों तक दुष्कर्म करने व उसके बाद कहीं और शादी करने का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है।


पीड़िता का कहना है कि गांव निवासी महेन्द्र लोध पुत्र रामअवध का करीब सात वर्षों से प्रेम संबंध चला आ रहा है ।जहां इतने दिनों तक आरोपी पीड़िता से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। तीन वर्ष पूर्व पीड़िता की शादी कहीं और हो गयी।तो आरोपी युवक ने पीड़िता से शादी करने को लेकर उसको बहला फुसलाया और उसको उसकी ससुराल नही जाने दिया। पीड़िता भी उसकी बातों में आ गयी। एक वर्ष पूर्व पीड़िता नें एक बच्ची को जन्म दिया।मौका पाकर आरोपी युवक ने अपनी शादी कहीं और तय कर दी। रविवार को उसका बरीक्षा कार्यक्रम आयोजित था। प्रेमी युवक द्वारा धोखे से बरीक्षा करने की जानकारी होते ही पीड़िता नें तत्काल इसकी शिकायत थाने में कर दी।


शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंची।पुलिस नें आरोपी युवक एवं पीड़िता के परिवार व रिश्तेदार सहित दोनों पक्षो को थाने बुलाकर सुलह समझौता करने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने मामला दर्ज नही हो सका।इस बावत थानेदार रवीन्द्र सोनकर का कहना है कि दोनो पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जा रहा है।समझौता ना होने की स्थित में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।