छोटी कमाई वाले कैसे बन सकते हैं करोड़पति

श्री डेस्क : जी हां आज हम बात कर रहे हैं कैसे छोटी से छोटी इन्वेस्टमेंट करके हम करोड़पति बन सकते हैं यानी कि कम सैलरी पाने वाला व्यक्ति छोटी-छोटी बचत करके कैसे करोड़पति बन सकता है ऐसा नहीं है कि यह केवल एक भ्रम है यह सच्चाई है और यह बात इस लेख में साबित भी हो जाएगी.

उदाहरण के तौर पर अगर आज किसी की उम्र 20 साल है और वह महीने के ₹15000 ही मात्र कमाता है तो उसे कितनी बचत करनी चाहिए कि भविष्य में वह करोड़पति बन सके क्योंकि ₹15000 महीने कमाने वाला व्यक्ति बचत भी बहुत छोटी ही कर पाएगा लेकिन ऐसा नहीं है की छोटी बचत करके भी कोई करोड़पति नहीं बन सकता है बस केवल जरूरत है नियमित तौर पर बचत करता रहे और सही जगह उस पैसे को निवेश भी करता है.

अगर हम अपने कमाई का मात्र 10% ही बचत करते हैं तो हमें बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है अब बात आती है कि हम उसे कहां निवेश करें तो हम आपको बताते हैं कि वह एक ही जगह है वह है शेयर बाजार म्यूच्यूअल फंड या गोल्ड में भी इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है लेकिन हमको यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारा निवेश सही जगह है कि नहीं क्योंकि अगर निवेश सही जगह होगा तभी सही बचत भी निकलकर आएगी.

अन्य पढ़े :तेलंगाना में केसीआर ने नहीं किया पीएम मोदी का स्वागत, आखिर क्यों शुरू हुई ये कोल्ड वॉर

अब हम आपको कंपाउंडिंग की ताकत के बारे में बताने जा रहे हैं अगर हमें 15 परसेंट का भी रिटर्न मिलता है तो एक ₹15000 महीने का कमाने वाला व्यक्ति अगर अपना 10% ही मतलब 15 सो रुपए निवेश करता है तो उसे क्या मिलेगा

पिछले 25 वर्षों का मार्केट रिकॉर्ड

अगर हम 5 साल के लिए 15000 का 10% यानी कि पंद्रह सौ रु महीना इन्वेस्टमेंट करते हैं तो कुल इन्वेस्टमेंट की राशि 90000 होती है और अगर हम मार्केट रिकॉर्ड का मिनिमम भी मान लेते हैं तो वह 135000 रुपए कुल बचत आपके पास होती है,यही अगर हम 15 सो रुपए का निवेश 10 साल के लिए करते हैं तो निवेश किए गए कुल पैसों की राशि 180000 होती है और मार्केट के मिनिमम रिटर्न की भी अगर बात करें तो वह कुल बचत 400018 हजार रुपए हो जाती है.

यही अगर 15 सो रुपए की बचत हम 15 सालों तक लगातार करते हैं तो हमारे द्वारा किया गया निवेश ₹270000 होता है और मार्केट रिकॉर्ड का जो मिनिमम बेनिफिट है उसकी भी अगर हम बात करते हैं तो वह कुल बचत 1025000 होती है.

यही अगर हम 15 सो रुपए का निवेश 20 सालों के लिए करते हैं तो हमारे द्वारा किया गया निवेश ₹360000 होता है और जो कुल बचत होती है वह मार्केट के मिनिमम रिटर्न के हिसाब से भी अगर देखा जाए तो वह 2275000 रुपए होती है.

यही अगर हम वही 15 सो रुपए लगातार 30 सालों तक निवेश करते हैं तो हमारा कुल इन्वेस्टमेंट ₹540000 होता है और अगर मार्केट का मिनिमम रिटर्न भी हमें मिलता है तो वह राशि 10500000 रुपए हो जाती है.
अब सवाल यह है कि इतने कम निवेश में कैसे 10000000 रुपए हो जाता है तो यह केवल कंपाउंडिंग की ताकत है यानी कि लंबे समय तक किया गया निवेश हमें करोड़पति बना सकता है यह कोई तुक्का नहीं है अभी तक करोड़ों लोगों ने यह अर्जित किया है और यह मार्केट के रिकॉर्ड के हिसाब से ही सारी चीजें बताई जा रही है.

कैसे करें निवेश और कहां करें निवेश

अब यहां पर एक सवाल और आता है कि हम निलेश किस तरीके से करें और कहां पर करें तो इसके लिए सबसे पहले एक अपना डीमेट अकाउंट खोलना जरूरी है जोकि फ्री में खोला जाता है उसी के जरिए जो भी आपकी बचत है उसमें से रेगुलर इन्वेस्टमेंट करते रहिए इस प्रक्रिया के लिए आपको अपने नजदीकी किसी शेयर एक्सपर्ट से मिलना होगा वह आपको प्रक्रिया के बारे में भी बताएगा और बताएगा कि कैसे आप छोटा-छोटा निवेश करके किन फंडों में निवेश करके अपनी बचत को ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं.

शेयर मार्केट का डर लोगों को रखता है दूर

आमतौर पर भारत जैसे देश में शेयर मार्केट को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां हैं की शेयर मार्केट में केवल नुकसान होता है यह केवल पैसे वालों के लिए है तो यह भ्रांति पूरी तरीके से गलत है क्योंकि सुबह होते ही हम जिन भी चीजों का इस्तेमाल करते हैं वह सारा पैसा शेयर मार्केट के थ्रू ही आता है यानी कि हर कंपनी अपना इशू लाती है यानी कि मार्केट इशू लाती है और उसी से पैसा भी अर्जित करती है लोग उसी से पर अपना पैसा लगाते हैं और एक प्रकार से उस कंपनी के पार्टनर के रूप में काम करते हैं उसी से प्राप्त प्रॉफिट कमाकर लोग एक अच्छा धन भी अर्जित करते हैं देश की नामी-गिरामी कंपनियां भी इसी तरीके से आज बुलंदियों को छू रही हैं तो इससे साफ जाहिर है कि देश का जितना भी डेवलपमेंट है वह शेयर मार्केट पर आधारित है जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट है वह शेयर मार्केट पर ही आधारित होता है चाहे वह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज हो या इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज जोकि 24 घंटे काम करता है.

कहां कहां कर सकते हैं निवेश

एक सवाल और जेहन में आता है कि हम अपने बचत का निवेश कहां-कहां कर सकते हैं तो इसके लिए कई प्लेटफार्म है सीधे तौर पर शेर को खरीदा जा सकता है गोल्ड में निवेश किया जा सकता है म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है एसआईपी के जरिए भी निवेश किया जा सकता है और यह छोटी-छोटी बचत आपके भविष्य के लिए आपके सपनों को साकार कर सकती है क्योंकि बचत का मंत्र सदियों पुराना है एक एक ईंट जोड़कर ही किसी दीवाल का निर्माण किया जा सकता है.

निवेश सलाहकार राजकुमार निर्मल
मो-9335447528

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *