मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बभनपुर में एक ही घर में परिवार के तीन लोगों की जलाकर हुई सामूहिक हत्या के बाद मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे आईजी लखनऊ जोन एसके भगत मृतकों के आवास पर पहुंचे और मकान में जाकर घटना की तहकीकात कर एसपी से जानकारी हासिल की साथ ही आईजी सब पहले घटना की जानकारी होने वालों में दूधिया सोनू द्विवेदी, ब्रजेश यादव, पड़ोसी पवन यादव, दिनेश,सोनू कौशल से भी जानकरियां हासिल की। अंत में मौके पर पहुंचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजीएस के भगत ने कहा कि आप लोगों के सामने ही सारी जांच परताल हो रही है। शाम आठ बजे के बाद सूचना मिली थी घर के अंदर आने जाने का रास्ता नहीं है लगता घटना शाम चार साढ़े चार बजे की प्रतीत होती है। दिन में ऐसी घटना का होना और किसी को कुछ न देखना सुनना और कोई भी संदिग्ध चीज़ का न मिलना तो आत्म हत्या की ओर ही इशारा कर रहा है। लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है इस लिए हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। लोगों से जानकारी लेने पर पता चला है कि मृतक का बिजनेस काफी लास में था , और ये डिप्रेशन में भी थे। घर में पत्नी का एक 18 पेज का नोट मिला है ,शिवकुमार ने एक छोटा सा नोट लिखा है जिसमें भी कुछ चीजें हैं जो अभी बताना मुनासिब नहीं है। फारेंसिस टीम ने साक्ष्य जमा किए हैं पीएम रिपोर्ट के बाद तथ्यों के आधार पर घटना का खुलासा होगा।