सीडीओ के निर्देश पर कमौना में चलाया सफाई अभियान 

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा

– सीडीओ के आदेश पर ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया सफाई अभियान ।

– बरसात के पूर्व में गांव-गांव के नालों की हुई सफाई ।

छतारी : शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के आदेश पर छतारी के गांव कमौना में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कस्बा के नाले की सफाई करते हुए गांव के मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है। गांव की गलियों की गंदगी को ट्रैक्टर की मदद से गांव से बाहर भेजा जा रहा है।

छतारी के गांव कमौना में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव के आधा दर्जन से सफाई कर्मचारियों को गांव की सफाई में लगाया गया है। पहले सफाई कर्मचारियों ने गांव न नालों की सफाई करते हुए गंदगी को बाहर निकाला है। शनिवार को आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को लगाकर जो गांव की साफ-सफाई में जुटे हैं।

गांव में निकलने वाली गंदगी को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। जिसके गांव को साफ सुधरा बनाया जा सके। ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु पाण्डेय ने बताया आगामी दिनों में बरसात के मौसम को देखते हुए कमौना, बान, सहार, सरभन्ना सहित लालगढ़ी में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी गांवों के नालों की साफ-सफाई कराई गई है, जिससे गांवों में जलभराव की समस्या न हो।

सफाई अभियान के दौरान गांव के लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि गांव में घरों के आस-पास जलभराव न होने दें। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर साफ-सफाई के उपरांत एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *