दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां,मारपीट का लाइव वीडियो वायरल

आदित्य बाजपेई

रायबरेली–उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार बनने के बाद सरकार द्वारा लगातार क्राइम पर अंकुश लगाया जा रहा है लेकिन क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। कभी मारपीट का वीडियो तो कभी हत्या की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस महकमे पर काफी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अगर बात रायबरेली की की जाए तो रायबरेली में कुछ इस कदर मारपीट व हत्या,लूट,चोरी की वारदात कम नहीं पड़ रही है। जहां रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि क्राइम कुछ कम हो लेकिन दबंगों के हौसले कुछ इस कदर बरकरार है कि क्राइम रूकने का नाम ही नही ले रह है। रायबरेली के डीह थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों में खूब चटकी लाठियां और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है दो युवकों में लाठियां चटक रही हैं।दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खूब चटकी लाठियां नही रह गया पुलिस का भय

आपको बताते चलें कि ताजा मामला डीह थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो। बीती रात बुधवार को दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे।जिसका का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दबंगों के हौसले कुछ इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें पुलिस का भय ही नहीं रहा गया।जब थाना प्रभारी पंकज सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया की वीडियो संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। और कहा गया कि दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *