विद्यापीठ में मेधावी टॉप टेन छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

शिवगढ़,रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय और गुरुजनों एवं माता – पिता और क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के टॉप टेन मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल में जहाँ जीनत बालों ने 84.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉलेज टॉप किया तो वहीं इंटरमीडिएट में ओंकार ने 79.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉलेज टॉप किया। हाईस्कूल में कॉलेज टॉप फाइव में शामिल अंतिमा सिंह ने जहां 80.50 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज में दूसरा स्थान अर्जित किया तो वही आंचल तिवारी ने 80.33 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज में तीसरा स्थान अर्जित किया। अंशिका यादव ने जहाँ 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर चौथा स्थान अर्जित किया तो वहीं 76.83 प्रतिशत अंक लाने वाली एकता शुक्ला ने पांचवा स्थान अर्जित किया। इण्टरमीडिएट में तुसार ने 78.60 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया तो वहीं आस्था त्रिवेदी ने 77.20 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान अर्जित किया।

वंशिका मौर्या ने जहां 76. 20 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्थान अर्जित किया तो वहीं अभिराज सिंह ने 75.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान अर्जित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल में परीक्षा में कुल 363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 273 उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का परीक्षा फल 75.12 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए, 170 परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 512 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 421 उत्तीर्ण हुए। जिसमें 6 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए जबकि 196 परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। विद्यापीठ में इण्टरमीडिएट का रिजल्ट 82.22 प्रतिशत रहा। मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते समय प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने उज्ज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रधान लिपिक राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार त्रिवेदी, धर्मेंद्र, अवनीश कुमार सोनकर, अमरीश सिंह, अरविंद कुमार शुक्ला, मृत्स्येन्द्रनाथ तिवारी, चंदन सिंह सम्मानित होने वाले मेधावी छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *