आओ करें खुद से बात सुने दिल की बात
प्रमोद राही
लखनऊ। वैलेंटाइन डे के अवसर पर आओ करें खुद से प्यार दिल की सुने , शनिवार 15 फरवरी को डॉ मुरारी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज लखनऊ की छात्राओं को महावारी पर छात्राओं को जागरूक किया गया।
पिछले 4 वर्षों से वैदेही की मुहिम बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए, वैलेंटाइन डे के अवसर पर छात्राओं को 300 से ज्यादा सेनेटरी पैड वितरित किए गए वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं को जागरूकता एवं नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन( शर्म छोड़ो खुल के जियो)बेटी बालिका माहवारी जागरूकता अभियान के तहत डॉ मुरारी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज सरूरा, गांव लखनऊ में 15 फरवरी को आई आई एम रोड, स्कूल में 300 से ज्यादा छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया, , साथ ही महावारी पर जागरूकता दी इस कार्यक्रम में वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी राजसिंहा एंकर रेंजर प्रवीण कार्यक्रम संयोजक रिची सिन्हा इंजीनियर प्रसाद प्रवीण सिन्हा एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुश्री राधिका अवस्थी डॉ मुरारी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ निषाद के साथ स्कूल प्रशासन एवं अन्य मित्रगण शामिल रहे रूबी राज सिन्हा ने छात्राओं को शरीर की साफ-सफाई स्वास्थ संबंधी जागरूकता दी और महावारी के दिनों में होने वाले तकलीफ पर कार चर्चा की इसके अलावा तीन सौ से ज्यादा सेनेटरी पैड के पैकेट छात्राओं को नि:शुल्क वितरित किए गए वैलेंटाइन डे के अवसर पर आओ करें खुद से प्यार सुने दिल की बात के अंतर्गत कागज पर दिल बनाकर छात्राओं ने समाज को जागरुक किया और संदेश दिया कि यह 5 दिन हमारी कमजोरी नहीं हमारी ताकत है
डॉक्टर मुरारी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज सरूरा, आई आई एम रोड, सहारा सिटी होम्स के पीछे , लखनऊ मैं बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान एवं नि:शुल्क सैनेट्री पैड वितर कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर राधिका अवस्थी राज सिन्हा इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा सहित कालेज के -छात्राऐं महिलाएं मौजूद रही।