कांग्रेस की ओर से अमित शाह को भेजा गया नोटिस, कैसे लीक हुई राहुल से पूछताछ की डिटेल

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ की डिटेल मीडिया में लीक होने पर कांग्रेस ने गृह मंत्री, वित्त मंत्री और कानून मंत्री को नोटिस भेजा है। कांग्रेस ने पूछताछ की जानकारी सामने आने पर सवाल उठाया है और नोटिस जारी कर जवाब देने की मांग की है। न्यूज चैनलों पर चलने वाली तीन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कांग्रेस की ओर से भेलीगल नोटिस में भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि इन चैनलों ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से दावे किए थे कि पूछताछ के दौरान राहुल गांधी जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं और वकीलों की दी गई सलाह के आधार पर ही बात कर रहे हैं।

 

नोटिस में कहा गया है कि भाजपा सरकार को इस तरह से इन चीजों को जानबूझकर लीक नहीं करना चाहिए। कांग्रेस की ओर से भेजे नोटिस में ये भी आरोप लगाया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजनीतिक बदले के लिए सरकारी एजेंसी ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी से पूछताछ की लीक इसलिए की गई है ताकि सरकार अपने अजेंडे को आगे बढ़ा सके। नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी निर्देश है कि ऐसे मामलों में कोई जानकारी लीक होना कानून का उल्लंघन है, जिनकी जांच अभी चल रही हो।

 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भेजे गए इस नोटिस को राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से  तैयार किया है। बता दें कि कांग्रेस राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर आक्रामक है और दिल्ली समेत देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने ऐलान किया है कि गुरुवार को वह देश के सभी राजभवनों का घेराव करेगी। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया था। हालांकि दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी कांग्रेस मुख्यालय के अंदर दाखिल नहीं हुए और न ही उन्होंने बल प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *