शाहजहांपुर और रायबरेली का पराक्रम काबिल-ए तारीफ : रामनरेश रावत
अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित 63 वीं श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच टाउन हॉल हॉकी क्लब शाहजहांपुर व डीएचए रायबरेली के मध्य खेला गया। टाउन हॉल हॉकी क्लब शाहजहांपुर व डीएचए रायबरेली के मध्य खेला गया फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। दोनों टीमों के मध्य कांटे की टक्कर में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ। जिसमें शाहजहांपुर ने रायबरेली को 4-2 पराजित कर शील्ड को अपने नाम कर लिया। मैच का पहला गोल खेल के आठवें मिनट में शाहजहांपुर के लाल खान ने किया।

वहीं रायबरेली की तरफ से मैच के 17 वें मिनट में अनुप्रास में एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर कर दिया। रायबरेली को चार पेनाल्टी व शाहजहांपुर को एक पेनाल्टी मिला। विशेष पुरस्कार शाहजहांपुर के गोल कीपर परमड तथा रायबरेली के विजय को दिया गया। निर्णायक की भूमिका नेशनल रेफरी झांसी के सूर्य प्रताप सिंह, प्रयागराज के अनितेश निभा रहे थे। वहीं स्कोरर की भूमिका वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद सिंह, राकेश कुमार सिंह निभा रहे थे। जिनका प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग हरि बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह दे रहे थे।

फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद हिट मारकर किया। पूर्व विधायक राजाराम त्यागी व श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के संरक्षक एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान करने के साथ ही खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असफलता एक चुनौती है जो हमें सफलता की ओर प्रेरित करती है। श्री रावत ने कहा कि निश्चित तौर पर शाहजहांपुर और रायबरेली दोनों टीमें बधाई की पात्र हैं। जिन्होंने विद्यापीठ के इस ऐतिहासिक मैदान पर जो पराक्रम दिखाया है वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिदिवेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने माल्यार्पण करते हुए सभी को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, समाजसेवी विकास सिंह, राणा संग्राम सिंह गौर, डॉ. अमित सिंह, बृजेंद्र सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामनरेश मेहता, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिदिवेन्द्रनाथ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सत्रोहन सिंह, लक्ष्मी नारायण, डॉ. बृजेश सिंह, सुशील शुक्ला, सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपसचिव हरि बहादुर सिंह, राजबहादुर सिंह, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, जगत बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, रमेश कुमार सहगल, पूर्व खेल शिक्षक राम नरेश मेहता, ओमप्रकाश सिंह,हरि बहादुर सिंह, जगत बहादुर सिंह, अजय सिंह, अरुण कुमार सिंह, अरुण त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।