रायबरेली ऊंचाहार में एक सनसनीखेज वारदात घटित हुई हैं बताते चले कि ऊंचाहार का रहने वाला अजय प्रकाश सोनी उर्फ अजीत सोनी पुत्र स्व कोठी लाल सोनी बहेरवा चौराहा एन टी पी सी ऊंचाहार सलोन रोड रायबरेली के रहने वाले हैं जिनकी सोने चांदी की दुकान एन टी पी सी गेट न दो पर है वह दुकान के लिए माल लेने लखनऊ गए थे लौटते समय पी जी आई के पास से उनके मोबाइल नंबर 9580384936 से घर वालो से बात भी हुई कि हम खाना खा कर आएंगे उसके बाद से उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया है न घर आये हैं न उनका कोई पता ही चल रहा है घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है क्यों कि अजीत सोनी ही घर का एक मात्र सहारा है क्यों कि अजीत सोनी के पिता एवम बड़े भाई कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है अजीत के एक दो साल का छोटा बेटा भी है घर वालो ने तहरीर ऊंचाहार कोतवाली में दर्ज करा दिया है अब देखना है पुलिस किस ततपरता के साथ कार्य करती है

सनसनीखेज: लखनऊ गया ऊंचाहार का 30 वर्षीय युवक लापता
Total Page Visits: 228 - Today Page Visits: 1