पुलिस पस्त चोर मस्त!पुलिस गश्त पर लग रहा प्रश्नचिन्ह,
मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली।नसीराबाद थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थकने का नाम नही ले रहा है। जहां चोरों द्वारा आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुये पुलिस को खुली चुनौती दे रहें हैं।वहीं नसीराबाद पुलिस चोरों के सामने पस्त नजर आ रही है।जिससे चोर आये दिन घटना को अंजाम देते हुये पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है।अभी एक दिन पूर्व ही पूरे असगर मजरे नसीराबाद में अज्ञात चोरों ने जहां दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को पार कर दिया।वहीं बीती रात एक ही गांव में तीन किसानों के इंजन का सामान पार कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाला।बतातें चलें कि गांव भावापुर मजरे इटरौरा डीघा निवासी विनोद कुमार पुत्र विद्यासागर,प्रदीप कुमार पुत्र त्रिभुवन प्रसाद व गयादीन पुत्र दुर्गा प्रसाद ने नसीराबाद थाने में तहरीर देते हुये बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके इंजनों (10 हार्स पावर) के ब्लॉक,हेड सहित सहित सारा सामान खोल ले गये। इस समबन्ध मे प्रभारी रवीन्द्र सोनकर का कहना है कि तहरीर मिली है जांच करवायी जा रही है।