रायबरेली। “अपने माता-पिता एवं पूर्वजों को याद रखना संतान को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है” अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने ग्राम कुंडवल में समाजसेवी व व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राज नारायण श्रीवास्तव ‘राजन’ द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में सम्मान एवं कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। अतुल गुप्ता ने कहा कि वह स्वयं भी अपनी माता श्रीमती शारदा देवी गुप्त की स्मृति में साल में दो तीन समाज सेवा के कार्यक्रम करते रहते हैं ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि ग्राम कुंडवल के रामलीला मैदान में 1000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं पुरुष एवं बालिकाओं को कंबल एवं भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं बजरंग नारायण श्रीवास्तव उदित नारायण श्रीवास्तव सत्येंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
गरीबों, दीन दुखियों एवं जरूरतमंदों की सेवा सच्ची : अतुल गुप्ता
Total Page Visits: 145 - Today Page Visits: 1