मुस्तकीम अहमद
नसीराबाद,रायबरेली। विकास खण्ड छतोह के ग्राम सभा भेलिया प्रधान चन्द्रपाल सिंह की बीती रात बीमारी की चलते लखनऊ के कमांड अस्पताल में मौत हो गयी। बताते हैं कि प्रधान चंद्रपाल दो महीने से बीमार थे उन्हें दो दिन पहले ही लखनऊ में भर्ती कराया गया था।
प्रधान की मौत की खबर गांव पहुंचते ही जहां गांव में कोहराम मच गया वहीं आस पास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। प्रधान की मौत की खबर पाते ही सलोन भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र बहादुर सिंह, जामो ब्लाक प्रमुख चौधरी नफीस अहमद सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान व बी डी सी सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की ।सलोन विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा इस दुःख की घड़ी में सभी साथ है प्रधान के परिवार के साथ है वे हर सम्भव मदद करेंगे। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधान जी बहुत ही सरल व्यक्ति थे लोग उनको दिल से चाहते थे उनकी कमी हमेशा खलेगी।प्रधान जी अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया ।इस मौके पर प्रधान आलम नेवाज, प्रधान पंकज सिंह, ब्रजपाल पासवान, राजकुमार,प्रधान संघ अध्यक्ष बब्लू सिंह,राजाराम देवेन्द्र मिश्रा मोवीन राममिलन अमरनाथ ददन सहित अन्य प्रधान व जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।