टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कैंसर दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर व तंबाकू नियंत्रण कैम्प का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एम नारायण, डॉ०रिजवान खालिद, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दयाशंकर अस्थाना ने द्वारा मुख्य अतिथि प्रभात साहू को बुके भेट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रभात साहू ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगने से क्षेत्रीय मरीजो एवं तीमारदारों को मुख्यालय में भटकना नही पड़ेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०एम नरायण ने कहा कि इन कैम्पो के जरिये ग्रामीणों को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से भी जानकारी दे कर अवगत कराया जा रहा। अंत में ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक द्वारा सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.राधाकृष्णा,बीसीपीएम शिवाकांत तिवारी, विष्णु, वरुण देव, कमल प्रकाश, बृजेश, मंशा, रुपाली, मन्दाकिनी सहित चिकित्सक व फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।