डलमऊ,रायबरेली। रविवार को रायबरेली की जनप्रिय सांसद माननीया सोनिया गांधी की प्रेरणा से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ के कुशल चिकित्सक डॉक्टर जैनेन्द्र त्रिपाठी और उनके स्टाफ चिकित्सकों द्वारा डलमऊ ब्लाक के ग्राम सलेमपुर में गरीब, असहाय लोगों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर निवासी वीरेंद्र यादव, संगठन मंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी,रायबरेली ने किया। शिविर में लगभग 150 लोगों का नेत्र से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया जिसमें 27 महिलाओं एवं पुरुषों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित लोगों को आए हुए चिकित्सकों द्वारा 21 अप्रैल को ऑपरेशन करने के लिए लखनऊ जाने तारीख सुनिश्चित की गई। चिन्हित मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए लेकर उन्हें नियत तारीख में लखनऊ ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा और वापस उन्हें गांव तक निशुल्क छोड़ा जाएगा। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामसनेही यादव ने किया एवं संचालन समाजसेवी राजेश कुरील ने किया। उक्त कैंप में अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी, संगठन के वरिष्ठ नेता वी०के० शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री, संदीप चौधरी, आशीष सोनी, राकेश त्रिपाठी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, आमीन पठान, कमल सिंह चौहान, अविनाश शर्मा, मेराज शम्स, पवन आदि मौजूद रहे।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 27 मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित
Total Page Visits: 134 - Today Page Visits: 1