अंगद राही
महराजगंज,रायबरेली।महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल में हेल्थ केयर-डे के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विदित हो कि, विद्यालय में इस कार्यक्रम को कराने का यह भाव था कि, बच्चे मार्केट में चल रहे जंकफूड को छोड़कर हेल्दी और अच्छी चीजों के लिए प्रेरित हो, जोकि हमारे स्वास्थ्य व शरीर के लिए अच्छा और लाभप्रद हो।

वहीं विद्यालय में बच्चों को कई हेल्दी चीजें भी बनाना सिखाया गया। जो बिना आयल बिना जंक के बने। ऐसी चीजें बनाई गई जो सभी हेल्दी थी। जिसके अंतर्गत वेज, सैंडविच, फूड, सेलेड, पोहा, फलों तथा सब्जियों से ही बनी थी। बच्चों को विद्यालय टीचरों के द्वारा प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, डेरी प्रोडक्ट, मिनरल्स की मात्रा की कमी तथा प्रतिदिन शरीर को इसकी जरूरत की मात्रा भी बताई गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सुप्रिया श्रीवास्तव तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।