प्रमोद राही
नगराम।नगराम क्षेत्र के बहरौली में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आयोजित माह के प्रथम कार्य दिवस को पढ़े लखनऊ बढ़े लखनऊ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने लगन व मेहनत के साथ विज्ञान के बारे में जानकारियां हासिल की और विज्ञान से होने वाले फायदों के बारे में भी विस्तार से पढ़ाई की एवं विज्ञान क्या है इस विषय पर भी चर्चा की गई एवं विज्ञान के महत्व को टीचरों ने छात्र-छात्राओं को समझाया एवं टीचरों ने उपयोगी विज्ञान और अविष्कार विषय से संबंधित पाठ पुस्तकों का अध्ययन कराया गया प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पढ़े लखनऊ बढ़े लखनऊ के माध्यम से छात्र- छात्राओं को बहुत कुछ नई नई जानकारियां हासिल होती रहती हैं और बच्चों का समय भी मनोरंजन के माध्यम से गुजर जाता है और नई नई जानकारियां भी में छात्र-छात्राओं को मिल जाती हैं इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने कक्षाओं में शिक्षक सामग्री भी वितरित की एवं सभी छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के विषय में भी जानकारी दी गई
इस अवसर पर समस्त कक्षाओं में वर्तमान समय की सबसे उपयोगी विज्ञान और आविष्कार विषय से संबंधित पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन किया गया। पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा के सहयोग से कक्षाओं में शिक्षण सामग्री वितरित कराई गई। यह कार्यक्रम 11 बजे से 12 बजे तक वाचनालय, कम्प्यूटर कक्ष ,शिक्षण कक्ष तथा अन्य उपलब्ध स्थान पर कराया गया।