डलमऊ,रायबरेली।विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर शान फाउंडेशन की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भूकंप एवं जैव विविधता के बारे में विस्तार से समझाया गया। डलमऊ कस्बे के चौहट्टा के समीप बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को समाजसेवी व वकील सिद्धनाथ यादव के प्रयास से शान फाउंडेशन की ओर से विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर बच्चों को जागरूक करने के लिए बताया गया कि पृथ्वी पर जीवों की एक लंबी फेहरिस्त है। इस धरती पर सिर्फ हमारा ही नही अपितु विभिन्न भागों में करोड़ो प्रजाति का भी उतना अधिकार है जितना हमारा है। शान फाउंडेशन के सचिव आदित्य तिवारी ने बताया कि 2 फरवरी 1971 को विश्व के विभिन्न देशों में ईरान के रामसर में विश्व की आर्द्रभूमियो के संरक्षण की एक संधि पर हस्ताक्षर किए थे। इसलिए इस दिन को विश्व भर में वर्ल्ड वैलेंटाइन डे अथवा विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उपसचिव मोहम्मद असगर ने सांपो के बारे में, भूकंप के बारे में सावधानियां बरतने हेतु व पालतू जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए तथा लाभ, महत्व, प्रभाव और मनुष्य से संबंध एवं जैव विविधता के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया। इस मौके पर अंजू यादव, रमला, सिद्धनाथ यादव, गिरीशा यादव,आभा श्रीवास्तव,देवयानी, अनुराग, शारिक, बबिता, सुष्मिता,अपूर्वी,लारेब, ईवांश सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस संस्था ने भूकंप एवं जैव विविधता के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
Total Page Visits: 168 - Today Page Visits: 1