दीपचन्द मिश्रा
बछरावां,रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर तिलेण्डा चौराहे के पास बीती शाम दो मोटरसाइकिलोंं मेें आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसकी चपेट में आकर एक की मौके पर ही मौत हो गई , वही एक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र शुक्ला पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र शुक्ला 40 वर्ष निवासी खड़गी खेड़ा, जो किराए पर अपने परिवार के साथ बछरावां कस्बे के भार्गव भटिया में निवास करते थे। किसी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी ससुराल जीगो को जा रहे थे, तभी उधर सामने से जीगो की ओर से आ रहे मोटर साइकिल सवार सचिन बाजपेई पुत्र राजकुमार बाजपेई निवासी रामपुर मोहिद्दीनपुर थुलेन्डी, दोनों मोटरसाइकिल सवारों की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया। वही सचिन बाजपाई भी घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। सत्येंद्र की मौत की खबर सुनते ही घरवालों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि सत्येंद्र अपने पीछे पत्नी, दो बेटी और एक बेटा छोड़ गया है, सबका रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिल गयी है उस पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।