अभिषेक मौर्य/ऊंचाहार
ऊँचाहार रायबरेली:- ऊंचाहार के बाबुगंज मे कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसको मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल सिंह ने हाँथ मिलवाँकर शुरुआत करवाई।टूर्नामेंट मे रायबरेली सहित कानपुर,फतेहपुर,प्रतापगढ़,इलाहाबाद आदि जिलों के पहलवानो ने भाग लिया।फ़ाइनल मुक़ाबले में जितेंद्र कुमार विजेता
व उप्विजेता राजवीर को अतुल सिंह ने पुरस्कार वितरित किया।श्री सिंह ने कहा कि कुश्ती का खेल हमारे देश का बहुत पुराना खेल है।मैच रेफरी दुर्गा शंकर बाजपेयी रहे।कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,कोतवाल ऊंचाहार धर्मेंद्र द्विवेदी,शैलेंद्र सिंह,विम्लेंद्र बाजपेयी,अरुण सिंह,डा0राकेश यादव,सुरेश यादव,सुरेश सोनी,राम जियवन यादव,अशोक सिंह,प्रह्लाद यादव,मनोज पाल,आशीष दुबे,अनूप दुबे,मंशराम सरोज,कृष्ण नरेश गुप्ता आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
B