श्रवण कुमार
सरेनी रायबरेली।हमीरगांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी गया सामान भी बरामद हुआ है। सरेनी थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरगांव निवासी राहुल पुत्र रामखेलावन की टेंट हाउस की दूकान भूपगंज बाजार में स्थित है। जहां बीती 23/24 जनवरी की रात चोरों ने चैनल में लगे ताले को तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले का मुकदमा सरेनी पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस ने चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की तो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसएसआई ब्रजपाल यादव ने बताया कि विकास पुत्र फूलचंद्र, आशीष पुत्र शिवरतन,रोशन पुत्र रामभरोसे निवासी सगरा समेत शैलेश पुत्र हनुमान निवासी लोहरामउ को सरांय बैरिहा खेड़ा चौराहे के निकट से उस समय पकड़ा गया जब वह सब चोरी का सामान लेकर बेचने जा रहे थे। पिकप में चोरी का एक जनरेटर,एक दर्जन साउंड बाक्स, दस रोड़ लाइट गमले, दो मशीने, दो मिक्सर, एक स्टेपलाइजर, लीड बरामद हुआ है। यह सारा सामान चोरी के बाद आशीष के घर में छिपाकर रखा गया था।चोरो को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई बृजपाल यादव के साथ आरक्षी राजू सिंह, सोनू, संदीप पटेल, संतोष यादव मौजूद रहे।






